पटना, जुलाई 16 -- राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने आरोप लगाया है कि बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। बुधवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की विधि-व्यवस्था पर एनडीए के अहम साझीदार केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी सवाल उठा रहे हैं। उनके बयान से ही साफ है कि बिहार में विधि-व्यवस्था की क्या स्थिति है। चिराग के बयान पर भाजपा और जदयू के नेता खामोश क्यों हैं? बिहार के लोग इस सरकार से मुक्ति चाहते हैं। तेजस्वी यादव के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ रहा है। दावा किया कि इस बार महागठबंधन की सरकार बननी तय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...