शामली, नवम्बर 14 -- 17 नवंबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में नगर में भारत एकता पदयात्रा निकाली जाएगी। पदयात्रा के सफल आयोजन के लिए बैठक में विचार विमर्श किया गया तथा बाद में बिहार में एनडीए की बंपर जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गई। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे मोहल्ला आलकलां स्थित भाजपा नेता अनिल चौहान के आवास पर भाजपाइयों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 17 नवंबर को सुबह नौ बजे से कलस्यान चौपाल से सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली भारत एकता पदयात्रा के सफल आयोजन के लिए विचार-विमर्श किया गया। भारत एकता पदयात्रा कलस्यान चौपाल से शुरू होकर बुच्चाखेड़ी में जाकर संपन्न होगी। वहीं, बाद में बिहार में एनडीए की बंपर जीत पर सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। इस अवस...