जमशेदपुर, जुलाई 10 -- जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता एवं विधायक सरयू राय ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में एकबार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई इबारत लिखी है। जनता में उनके प्रति गहरी सहानुभूति और विश्वास है।यह नीतीश कुमार का अंतिम कार्यकाल हो सकता है, ऐसे में आम जनता उन्हें समर्थन देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने अपने कार्यकाल में बिहार को अराजकता और पिछड़ेपन से बाहर निकाला। विधायक ने यह स्पष्ट किया कि वे पूरी तरह से पार्टी के साथ हैं और बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू द्वारा जो भी भूमिका उन्हें दी जाएगी, उसे वे निभाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि बिहार की राजनीति में जदयू एक स्थायी और भरोसेमंद विकल्प बनकर उभरी है। आगामी चुनाव में पार्टी जनसमर्थन क...