वैशाली, जून 1 -- बिहार के वैशाली से रिश्ते को शर्मसार करने वाली वारदात की खबर है। एक युवक ने अपनी चाची के साथ रेप की कोशिश की और जब नाकाम रहा तो पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर जख्मी कर दिया। आरोपी की मां और बहन ने पीड़िता का इलाज करवाकर मामले को दबाने की कोशिश की। लेकिन जब आरोपी ने उसे जान से मारने का प्रयास किया तो बात कानून तक पहंच गई। आरोपी फरार है। हाजीपुर सदर अस्पताल में पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। यह शर्मनाक घटना 28 मई की देर रात की बताई जा रही है। महिला ने बताया कि वहअपने घर के बरामदे में सो रही थी। बच्चे और ससुर भी घर पर नहीं थे। इसी दौरान उसके गोतनी का लड़का पहुंच गया और गलत करने की कोशिश की। महिला ने फोन कर उसकी मां को जानकारी दी। आरोपी की माँ मौके पर पहुँची और अपने बेटे को लेकर घर चली गई।...