पटना, अगस्त 19 -- बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने आम जनता और मीडियाकर्मियों के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ सेल्फी लेने पर रोक लगा दी है। अब कोई भी पुलिस पदाधिकारी किसी भी परिस्थिति में सेल्फी की अनुमति नहीं देगा। डीजीपी ने इससे संबंधित पत्र सभी पुलिस पदाधिकारियों को लिखा है। पुलिस अधिकारियों के साथ ली गई सेल्फियों के गलत इस्तेमाल की शिकायतें बढ़ी थीं, जिसके कारण यह फैसला लिया गया। डीजीपी ने साफ कहा कि शिष्टाचार मुलाकात के दौरान भी सेल्फी लेना प्रतिबंधित रहेगा। आदेश की अनदेखी करने वाले पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल शिकायतें आ रहीं थी, कि पुलिस पदाधिकारियों के साथ सेल्फी खिंचवाकर गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, पुलिस पदाधिकारियों से अपने नजदीकी संबंध होने का धौंस दिखा कर कनीय पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों ...