पटना, सितम्बर 19 -- देश में होने वाली जनगणना को लेकर बिहार सरकार ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय जनगणना समन्वय समिति (एसएलसीसीसी) की बैठक हुई। समिति का गठन जनगणना कार्यों का विभागों के बीच समन्वय बनाने, अनुश्रवण और पर्यवेक्षण सुनिश्चित करना है। बैठक में जनगणना 2027 दो चरणों में कराने का निर्णय लिया गया। पहले चरण में मकानों का सूचीकरण और गणना होगी, जो अप्रैल से सितंबर 2026 के बीच 30 दिनों में पूरी होगी। दूसरा चरण यानी वास्तविक गणना 9 से 28 फरवरी 2027 तक चलेगी। मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि जनगणना एक समयबद्ध कार्यक्रम है, इसलिए पूर्व परीक्षण, राजपत्र अधिसूचना एवं दिशा-निर्देशों का पालन समय से किया जाए। राज्य के सभी 534 ग्रामीण एवं 263 शहरी प्रशासनिक इकाइयों के क्षेत्राधिकार पर भ...