नई दिल्ली, फरवरी 10 -- बिहार के पूर्वी चंपारण में दिव्यांग युवती से हैवानित की खबर है। नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक ने एक दिव्यांग युवती से लगातार छह वर्षों तक शारीरिक शोषण किया है। जब युवती गर्भवती हुई तो युवक ने उसने शादी का आश्वासन दिया। इसी दौरान दिव्यांग युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया। उस समय तक युवक उसे झांसा देता रहा। झांसा देने वाला युवक ओलाहा लोहार पट्टी गांव का रहने वाला तारबाबू महतो का पुत्र अमित कुमार है। मामले में पीपराकोठी थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़ित युवती ने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस कार्रवाई कर रही है। उसने कहा है कि वर्ष 2018 में मोतिहारी अपने मां का इलाज कराने गई थी। जहां ओलाहा लोहार पट्टी के रहने वाले तारबाबू महतो के पुत्र अमित कुमार से मुलाकात हुई। उसने विश्वास दिलाया कि आप दिव्यांग है।आपको नौकरी मिल जा...