मुख्य संवाददाता, अप्रैल 17 -- बिहार की राजधानी पटना में दारोगा-एएसआई तबादले से पहले पुलिस लाइन के एक सार्जेंट राजू राम ने गलत लिस्ट एसएसपी को भेज दी। हालांकि, सार्जेंट की गलती तुरंत ही पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने पकड़ ली। इसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया। राजू राम लाइन बाबू 1 के दफ्तर में तैनात था। हाल ही में एसएसपी ने वैसे दारोगा-एएसआई का तबादला किया है जो दो साल से एक ही थाने में तैनात हैं। इस तबादले से पहले पुलिस कप्तान ने ऐसे अफसरों की लिस्ट तैयार करने के आदेश दिये थे। सूत्रों के अनुसार लाइन बाबू 1 के दफ्तर में तैनात राजू राम ने इमामगंज और पीपरा थानेदार के नाम भी दो वर्षों से अधिक तैनाती वालों की सूची में जोड़ दिया। इस कारण दोनों थानेदारों का तबादला हो गया। हालांकि तुरंत ही यह गलती पकड़ी गई। पता चला कि दोनों थानेदारों का समय पूरा नहीं...