गया, मई 26 -- सिमुआरा और आमाकुंआ पंचायत में सोमवार को माले का सम्मलेन आयोजित किया गया। सम्मेलन को भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य रवि कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार में तथाकथित डबल इंजन की सरकार जनता से वादाखिलाफी की है। उन्होंने कहा कि वास-आवास, अपराध की समस्या लगातार बढ़ रही है. बेरोजगारी की वजह से बिहार के लोग जान जोखिम में डाल कर पलायन कर रहे हैं। अक्सर विभिन्न दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में मौतें हो रही है. दुर्घटना में इमामगंज के चार गरीब मजदूरों की मौत का उदाहरण देते हुए केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों को घेरा। सम्मेलन में कोंच प्रखंड प्रभारी सह जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र यादव, संतोष कुशवाहा, रोहन यादव, राजकुमार यादव, रामजी दास ने भी संबोधित किया। सम्मेलन के अंत में 11 सदस्यों की पंचायत कमिटी का गठन किया गया। शिवनारायन मा...