हरदोई, नवम्बर 14 -- हरदोई। बिहार विधानसभा चुनाव के रुझान और जनादेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की प्रचंड बढ़त के बाद उत्साह का माहौल देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिली इस जीत पर मिठाई बाटी। कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा के अनुसार, बिहार की जनता ने एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए पर भरोसा जताकर स्थिरता और विकास के पक्ष में जनादेश दिया है। सभासदों व समर्थकों के साथ लड्डू बांटकर खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर प्रियम मिश्रा, अमित त्रिवेदी, आदेश सिंह,मोनू गुप्ता,धर्मरूचि सिंह,पुनीत मिश्रा,अमित दीक्षित, दीपू त्रिपाठी ,दीपक मिश्रा ,अरुण सिंह ,सोनू मिश्रा ,मोनू दिवाकर, छोटू बनिया राहुल सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...