रुडकी, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जबरदस्त जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लक्सर में जमकर खुशियां मनाई। वक्ताओं ने कहा कि 11-12 वर्ष के कार्यकाल में मोदी ने पूरे देश को आगे ले जाने का काम किया है। खासकर विदेशों में भारत के नाम का डंका बज रहा है। चीन, अमेरिका जैसी दुनिया की महाशक्ति भी भारत की ताकत को स्वीकार कर रही हैं। इसी वजह से राष्ट्र को प्यार करने वाले वाला देश का हर नागरिक उनके साथ है। पीएम मोदी के नेतृत्व में ही नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की गंगा बहाई है। कहा बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने यह बता दिया है कि वहां के लोग आरजेडी के गुंडाराज से कितने त्रस्त थे। बाद में उन्होंने बिहार की जीत पर जश्न मनाते हुए आतिशबाजी कर मिठाई भी बांटी। कार्यक्रम में जितेंद्र चौधरी, अरविंद अग्रवाल, शिवम त्यागी, मोहित कौशिक, राजेंद...