गढ़वा, नवम्बर 15 -- रंका। मंडल भाजपा के तत्वावधान में शुक्रवार को बिहार में प्रचंड बहुमत से एनडीए की जीत पर विजय जुलूस निकाला गया। उक्त अवसर पर पटाखे फोड़े गए। मौके पर बिहार की जनता जिंदाबाद, हर हर मोदी घर घर मोदी के नारों से पूरा शहर गूंज गया। कार्यकर्ताओं ने लोगों को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी। भाजपा नेताओं ने कहा कि यह बिहार की जनता की जीत है। सारे जातीय और धार्मिक समीकरण को आम जनता ने नकार दिया। विकास को प्राथमिकता देते हुए अपना जनमत दिया। एनडीए की डबल इंजन की सरकार बना दिया। यह बिल्कुल साफ हो गया कि आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता का विश्वास अटूट है। मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद तिवारी, मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश दास, सांसद प्रतिनिधि कमलेश नंदन सिन्हा, सुनील माली, अमित पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...