भागलपुर, नवम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार की जनता ने इस विधानसभा चुनाव में एनडीए को भारी बहुमत दिलाकर यह साबित कर दिया कि बिहार में अब जातिवाद का कार्ड चलने वाला नहीं है। यहां के लोग सुशासन और विकास चाहते हैं। जनता ने मोदी और नीतीश को जीत दिलाकर यह संदेश दे दिया है। यह बातें शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद शहर के प्रसिद्ध सर्जन और समाजसेवी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने कही। डॉक्टर एके गुप्ता ने एनडीए के सभी विजयी प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि जीते हुए सभी प्रत्याशी जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगे। बिहार ने विकास की जो रफ्तार साल 2005 में पकड़ी थी, आज उसे प्रदेशवासियों ने नई गति प्रदान कर दी है। लोग अमन-चैन चाहते हैं। लोगों ने जंगलराज की मानसिकता वालों को पूरी तरह से उखाड़ फेंका है। जाति ...