मुख्य संवाददाता, जून 23 -- सूबे में बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान कर बताया है कि मंगलवार को राज्य के पांच जिलों में अतिभारी तो छह में भारी बारिश के आसार हैं। मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में अतिभारी बारिश का औरेंज अलर्ट तो गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शिवहर, दरभंगा, अररिया, किशनगंज में भारी बारिश का अलर्ट है। इस हफ्ते के मौसम पूर्वानुमान में 29 जून तक राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश के असार हैं। इस वजह से सूबे में तापमान नियंत्रित रहेगा। जिन जगहों पर बारिश नहीं होगी वहां उमस वाली गर्मी परेशान कर सकती है।पटना में बूंदाबादी की रहेगी स्थिति मौसमविदों के मुताबिक उत्तर बिहार में बारिश का सिस्टम विशेष प्रभावी रहेगा, लेकिन दक्षिण बिहार में भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान...