नई दिल्ली, अगस्त 8 -- बड़ी खबर बिहार के कटिहार से आई है जहां बाप और बेटे को बदमाशों ने पेट्रोल छिड़कर जिंदा जला दिया। इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई जबकि जख्मी हालत में पिता का इलाज चल रहा है। हालांकि उसकी हालत भी खराब है। घटना कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र के कचोरा गांव की है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। तनाव को देखते हुए पुलिस की गश्त इलाके में बढ़ा दी गयी है। कदवा थाना क्षेत्र के कुरसेल पंचायत स्थित कचोरा गांव के वार्ड संख्या चार में गुरुवार रात सोए हुए पिता-पुत्र पर अज्ञात लोगों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस अगलगी की घटना में इलाज के दौरान 12 वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी। जबकि पिता का कटिहार सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक के दादा लक्ष्मी मंडल ने कदवा थाने में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर कार्र...