सीवान, जुलाई 10 -- दरौंदा, एक संवाददाता। बग़ौरा में दिन दहाड़े स्वर्ण व्यवसाई दिलीप सोनी से पिस्टल के बल सोना चांदी के जेवर लूट लिए गए। दिलीप सोनी के सिर पर हमला किया गया। जिसमें उनकी गहरी चोट आई। भाकपा माले की टीम अमरनाथ यादव पूर्व विधायक, जयशंकर पंडित इंकलाबी नौजवान सभा जिला सचिव, उपेंद्र प्रसाद, विकास यादव, रामायण यादव, चंदेश्वर प्रसाद बग़ौरा पहुंचे। दिलीप सोनी का हालचाल जाना। पूर्व विधायक ने कहा कि बिहार में लगतार अपराध बढ़ रहा है। दिन में ही अपराधी लोगों की हत्या कर रहे है। प्रशासन चुप है। हम मांग करते हैं कि जो अपराधी इस घटना में शामिल हैं। उनको गिरफ्तार किया जाए। सभी व्यवसायियों को हथियार का लाइसेंस दिया जाए और बग़ौरा में पुलिस कैम्प रखा जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...