स्वाति आनंद, अक्टूबर 12 -- बिहार की राजनीति में परिवार की सियासी विरासत संभालने में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। जिस सीट से पिता, पति, ससुर या मां को जनादेश प्राप्त हुआ, उसी सीट से चुनावी मैदान में उतरीं और जीत दर्ज कर विरासत को आगे बढ़ाया। 2020 में चुनाव जीतने वाली 26 महिलाओं में से 16 ऐसी हैं जो किसी न किसी राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। आकंड़ों पर गौर करें तो सात सीटों पर चुनाव जीतने वाली महिलाओं के पति विधायक थे। प्राणपुर, संदेश, गोपालगंज, नवादा, नोखा ,मोकामा और महनार, वैसे विधान सभा क्षेत्र है, जहां की जनता ने पति और पत्नी दोनों को मौका दिया। प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने वाली विधायक निशा सिंह के पति इसी सीट से 2000 से 2015 तक विधायक रहे। वहीं संदेश से जीतने वाली किरण देवी के पति इसी सीट से 2015-20 तक एमएलए रहे। वहीं गो...