प्रयागराज, नवम्बर 14 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की निर्णायक जीत का उत्साह उत्तर प्रदेश में भी खूब देखने को मिला। प्रयागराज में भाजपा कार्यकर्ता जिला कार्यालय पर एकत्र हुए और ढोल-नगाड़े बजाकर खुशी का इजहार किया। सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि यह परिणाम एनडीए सरकार के सुशासन और कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत की जीत है। गंगापार जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि बिहार की जनता ने 'लालू की लालटेन' बुझाकर विकास का रास्ता चुना है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता और विधायक दीपक पटेल ने इसे केंद्र की मोदी सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों की विजय बताया। कीडगंज स्थित महापौर कैंप कार्यालय में महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि जनत...