लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- लखीमपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बड़ी जीत की खबर मिलने के बाद लखीमपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। चुनावी नतीजों के रुझान आते ही भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के बाहर एकत्र होकर विजय उत्सव मनाया। दोपहर के समय जैसे ही एनडीए की जीत और बीजेपी के सबसे बड़ी पार्टी बनने की जानकारी आई, वैसे ही भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं का तांता लग गया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और पटाखे फोड़े। पूरे कार्यालय परिसर में 'भारत माता की जय' और 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के नारे गूंजने लगे। कार्यकर्ताओं ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति, विकास कार्यक्रमों...