आगरा, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर भाजपाइयों में खुशी का माहौल है। शुक्रवार को परिणाम सामने आने के बाद भाजपाई जिला कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर, आतिशबाजी चलाकर खुशी का इजहार किया और एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा के नेतृत्व में भाजपाई शुक्रवार की दोपहर शहर के सोरों गेट स्थित जिला कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए की बंपर जीत की खुशी में जश्न मनाया गया। भाजपाइयों ने मिठाई बांटी, एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की बधाई दी। जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि बिहार में एनडीए की जीत इस बात का प्रमाण है कि देश की जनता विकास और स्थिर शासन पर विश्वास करती है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और भाजपा की नीतियों को बिहार ने खुलकर समर्थन दिया है। यह जीत नए...