सुपौल, जून 24 -- सिमराही में अमात जाति का हुआ महासम्मेलन, उत्थान को बनी रणनीति सिमराही बाजार के एक निजी होटल में महासम्मेलन का आयोजन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार राय समेत कई दग्गिज नेता रहे मौजूद राघोपुर, एक संवाददाता। सिमराही बाजार के एक निजी होटल में सोमवार को अमात जाति सम्मेलन सह स्व. छियानतर राय उर्फ महाशयजी सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राम कुमार राय ने की। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री नत्यिानंद राय, बिहार सरकार में मंत्री सह छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू शामिल हुए। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष ने अतिथियों का स्वागत मिथिला पाग और फूल-माला पहनाकर किया। इसके बाद स्व. छियानतर राय उर्फ महाशयजी के चत्रि पर फूल-माला अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया।...