मुंगेर, अप्रैल 21 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रो विनय कुमार सुमन ने बिहार में बढ़ती आरजकता पर चिंता जताई है। साथ ही कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। प्रो सुमन ने कहा कि पूरे बिहार में अराजकता का माहौल है। भ्रष्टाचार, चोरी , डकैती, अपहरण, हत्या तथा बलात्कार आम बात हो गई है। पुलिस पर आम जनों के साथ-साथ अपराधियों का हमला तो दिनचर्या की सामान्य बातें हैं । अब तो एक सुरक्षा कर्मियों द्वारा दूसरे सुरक्षा कर्मियों पर ताबड़तोर गोलियों की बौछार कर हत्या यह दर्शाता है कि बिहार में पुलिस प्रशासन बुरी तरह फेल है। अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस प्रशासन अपने ही अधीनस्थ अधिकारियों की बात नहीं मानते। उन्होंने बताया कि बेतिया पुलिस लाइन में प्रतिनियुक्ति दो पुलिसकर्मी सोनू कुम...