नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- पटना, हि.टी.। इंडिगो संकट की वजह से दूसरी विमानन कंपनियों की उड़ानों पर यात्रियों का दबाव बढ़ा है। स्थिति यह है कि पटना से कई शहरों के लिए अगले दो-तीन दिनों तक टिकट मिलना मुश्किल है। इंडिगो की विमान सेवा प्रभावित होने से पिछले आठ दिनों में बिहार के चार हवाई अड्डों (पटना, गया, दरभंगा और पूर्णिया) से आने-जाने वाली 192 उड़ानें रद्द हुईं। इनमें सिर्फ पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाले 164 विमान शामिल हैं। मंगलवार को पटना-दिल्ली-पटना की सात, हैदराबाद आने-जाने वाली पांच और बेंगलुरु व चेन्नई की तीन-तीन फ्लाइट रद्द रही। विमानों का परिचालन प्रभावित होने से दूर-दराज से बिहार आने वाले पर्यटकों की संख्या कम हो गई है। वहीं बिहार से दक्षिण भारत, गोवा, मनाली, हिमाचल, नैनीताल आदि पर्यटन स्थलों पर छुट्टियां मनाने जाने वाले लोगों की संख...