आरा, नवम्बर 25 -- बिहिया। निज संवाददाता देश आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है। विश्व में हम चौथे पायदान पर है और तीसरे तक पहुंचने के लिए तेजी से बढ़ रहे हैं। 2047 तक देश विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर हो चुका है। उक्त बातें भोजपुर के बिहिया में मंगलवार को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्सिस बैंक की शाखा के उदघाटन करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एनडीए की सरकार ने काम के आधार पर सफलता पायी। अब बिहार में औद्योगीकरण की बारी है। अब बिहार में इसी पर काम होगा। इसकी घोषणा खुद प्रधानमंत्री ने की है। लोगों से कहा कि बैंक आर्थिक विकास का पैरामीटर माना जाता है। बैंक की मौजूदगी के कारण ही गरीब से गरीब व्यक्ति सरकारी योजना चाहे शिक्षा ऋण हो या उद्योग के लिए ऋण लेकर विकास कर रहा है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप...