बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- राजगीर में भाकपा माले की जिला कमेटी की बैठक राजगीर, निज प्रतिनिधि। शहर के एक होटल में बुधवार को भाकपा माले की जिला कमेटी की बैठक की गयी। बैठक में विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गयी। साथ ही कार्यकर्ताओं ने केन्द्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अपराध व भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा है। कुणाल ने कहा कि 94 लाख परिवारों को दो-दो लाख रुपये देने का वादा पूरा नहीं हुआ। वोट बैंक खिसकने के डर से महिलाओं को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की गयी। एक तरफ रसोइया, आंगनबाड़ी व आशा से बंधुआ मजदूरों की तरह काम लिया जा रहा है। काम का सही दाम भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में इस बार बिहार के लोग एनडीए को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे। बैठक में सुरेन्द्र राम, शत्रुघ्न कुमार, महेन्द्र प्रसाद, रामधारी दास, अरुण यादव, विरेश कुमार, प्रमोद ...