सासाराम, अप्रैल 22 -- सासाराम। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह कैमूर जिला प्रभारी मनीष कुमार चौबे ने कहा है कि जिस तरीके से बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। लूट, हत्या व रंगदारी की घटनाएं हो रही हैं। अपराधी बेलगाम हो गए हैं। इससे लोगों में भय का माहौल है। व्यवसायी भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। सरकार में बैठे लोग अपनी कुर्सी बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। कहा आमलोगों की परेशानियों से इन्हें कोई मतलब नहीं है। कहा बेरोजगारी के साथ कुपोषितों की संख्या बढ़ी है। कहा कि कांग्रेस की पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा को जन समर्थन मिल रहा है। अगले चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनना तय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...