खगडि़या, जून 7 -- खगड़िया । नगर संवाददाता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम है। लॉ इन ऑर्डर क्रिमनल डिसऑर्डर बदल गई है। कोई जिला नहीं है जहां हत्या,रेप, किडनेपिंग व लूट की घटना नहीं हो रही है। पटना से मधेपुरा जाने के क्रम में वे एनएच 31 स्थित शहर के बलुवाही में राजद जिला कार्यालय के पास कही। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोई अखबार का ऐसा कोई पन्ना नहीं जो खून से रंगी न हो। सरकार पूरी तरह से अचेत अवस्था में है। पुलिस का भी इनकाउंटर अपराधी द्वारा कर दिया जा रहा है। कोई ऐसा ब्लॉक व गांव नहीं बचा जहां घटनाएं नही हो रही है। बिहार की सरकार पूरी तरह से निक्कमी हो चुकी है। कोई देखने वाला नहीं रह गया है। मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में है उन्हें बिहार में हो रही घटनाओं से कोई मतलब नहीं...