पूर्णिया, जुलाई 19 -- पूर्णिया। बिहार में अपराधियों का अमृतकाल चल रहा है। गृह मंत्रालय के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था मे हैं। उनके भ्रष्ट मंत्री सुशासन का राग अलाप रहे हैं। शर्मनाक यह है कि पुलिस अधिकारी अपराध के पक्ष में थोथी दलील दे रहे हैं। पारस अस्पताल में जिस तरह फिल्मी अंदाज में हत्याकांड को अंजाम दिया गया, वह इस बात का द्योतक है कि बिहार का कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है। उक्त बातें सांसद पप्पू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव ने पारस हॉस्पिटल प्रकरण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही है। यादव ने कहा कि सूबे का कोई ऐसा ज़िला नहीं जहां हर दिन दो-चार हत्याएं नहीं हो रही हैं। हाल यह है कि लोग अपने घर के गेट पर और अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं है। यादव ने कहा कि इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों के आका सांसद पप्पू यादव को धमकी द...