बिहारशरीफ, नवम्बर 1 -- बिहार में अधिकारियों का जंगलराज : पीके जनसुराज के सूत्रधार ने नालंदा में किया रोड शो कहा-एनडीए घोषणा पत्र नहीं, रिपोर्ट कार्ड जारी करे पांच विधानसभा क्षेत्रों में घूमकर किया प्रचार फोटो : पीके : नालंदा में शनिवार को रोड शो करते जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शनिवार को नालंदा में रोड शो किया। उन्होंने राजगीर, नालंदा, हिलसा, बिहारशरीफ और अस्थावां विधानसभा क्षेत्रों में घूमकर प्रचार किया और मतदाताओं को साधने का प्रयास किया। इस दौरान एनडीए व महागठबंधन दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 20 साल के शासन के बाद अब थक गये हैं। बिहार में उनके अधिकारियों का जंगलराज है। इतने सालों तक शासन करने के बाद एनडीए घोषणा पत्र जारी कर रहा है। उन्हें अपने ...