पटना, दिसम्बर 28 -- शिक्षकों की समस्या समाधान कराने के लिए रविवार को बिहार माध्मयिक विद्यालय अध्यापक संघ का गठन किया गया। सर्वसम्मति से आलोक श्रीवास्तव को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। सुबोध कुमार प्रदेश सचिव और तरुण जायसवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष चुने गये। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बीपीएससी के माध्यम से नियुक्त शिक्षकों को सातवें वेतन के अनुरूप वेतन सहित नगर यात्रा भत्ता और आवास भत्ता और कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...