पटना, फरवरी 2 -- यूटीटी 86वां अंतर राज्य सब जूनियर एवं कैडेट नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप 4 से 7 फरवरी तक इंदौर (मध्य प्रदेश) में आयोजित होगी। इसके लिए बिहार बालक टेबल टेनिस टीम की घोषणा हुई। बालक टीम (अंडर 11) में नमन गुप्ता, उत्कर्ष रिगन, बालक टीम (अंडर-13) में हिमांशु कुमार, आयुष मिश्रा, आयुष कुमार, नमन गुप्ता और बालक (अंडर-15) में एकलव्य शर्मा, आयुष मिश्रा, ईशान शर्मा, अर्णव वत्स शामिल हैं। टीम प्रबंधक सीमांत सिन्हा और कोच पीयूष डी गांधी हैं। इस नेशनल चैंपियनशिप में खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बिहार टेबुल टेनिस संघ के अध्यक्ष अरविन्द सिंह और मानद सचिव राजीव रत्न सिंह ने शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...