गया, मार्च 7 -- राज्यव्यापी विरोध कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को अंदर किला से बेल्हड़िया मोड़ तक जुलूस निकाला। बिहार बजट की प्रति को जलाया। माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार की संघर्षशील ताकतों का लोकप्रिय मांगों को भाजपा-जदयू सरकार ने दरकिनार कर 2025-26 बजट पेश किया है। ऐपवा की जिला सचिव सह भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य रीता बर्णवाल ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में आशा, जीविका, रसोइया, आंगनवाड़ी, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से जुड़ी महिलाओं की कर्ज माफी, आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे सफाईकर्मी, कार्यपालक सहायक और अन्य स्कीम वर्करों सहित ठेका पर काम कर रहे लाखों लोगों की लोकप्रिय मांगों को कोई जगह नहीं मिली है। 200 यूनिट फ्री बिजली, सामाजिक सुरक्षा की राशि 2500 रुपये करने, महिलाओं को 3000 रुपये सहायता राशि देने, गरीबों के वास-आवास, पक...