आरा, मार्च 8 -- सहार, संवाद सूत्र। सहार में भाकपा माले की ओर से बिहार बजट की प्रतियों का दहन किया गया। प्रतियों के दहन से पूर्व भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य उपेंद्र भारती के नेतृत्व में मार्च निकाला गया। मार्च भाकपा माले के प्रखंड कार्यालय से निकलकर सहार बस पड़ाव पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। वक्ताओं ने कहा कि अपनी-अपनी मांग को लेकर बिहार के विभिन्न तबके को निराश करने वाला जनविरोधी बजट सरकार ने लाया है। इस बजट में किसान, मजदूर, छात्र-नौजवान, महिलाओं और आशा, रसोइया, जीविका सहित वर्करों के लिए इस बजट में कुछ नहीं है। मार्च में किसान नेता रामकिशोर राय, वरिष्ठ नेता सिधनाथ राम, रामानंद ठाकुर, रामदत्त राम, सुरेश राम, प्रदीप सिंह, पृथ्वीनाथ राम, शिवजी साव, अजय सिंह, रशीद अंसारी, शर्मा यादव, राहुल सिंह व अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...