दरभंगा, जुलाई 9 -- दरभंगा। युवा राजद कार्यालय शिवाजीनगर में मंगलवार को जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव के नेतृत्व न महानगर युवा राजद प्रधान महासचिव सचिन राम व महानगर युवा राजद दरभंगा के अध्यक्ष गंगा मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें नौ जुलाई को बिहार बंद व चक्का जाम के निर्णय पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग द्वारा बारिश और बाढ़ के समय में जल्दबाजी में मतदाता सूची सुधार की प्रक्रिया शुरू करना न सिर्फ अव्यवहारिक है, बल्कि यह लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों पर चोट है। महानगर युवा राजद अध्यक्ष राकेश नायक ने कहा कि यह बंद पूरी तरह लोकतांत्रिक और जनहित में है। हम मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया पारदर्शी करने, मौसम और परिस्थितियों को देखते हुए इसे स्थगित करने व चुनाव आयोग निष्पक्षता बनाए रखने की मांग करते ...