सहरसा, जुलाई 8 -- सहरसा, नगर संवाददाता। कांग्रेस कार्यालय में चुनाव व नौ जुलाई को बिहार बंद को लेकर बैठक हुई।पार्टी पर्यवेक्षक राज बहादुर निषाद ने कहा कि बिहार में भाजपा की डबल इंजन सरकार अपना जनाधार ख़ो चुकी है।इसलिये निर्वाचन आयोग का सहारा लेकर गहन मतदाता पूर्णनीक्षण के बहाने शोषित, गरीब और विशेष कर अल्पसंख्यक को मताधिकार से बंचित करना चाहती है। यह प्रकिया एक महीने के अंदर यह संभव नहीं है।इसके पहले महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा में इसी प्रकार जीत हासिल किया है। सुशासन और क़ानून का राज क़ायम करने के लिए जनता ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था।लेकिन इनके राज में क़ानून राज तो दूर कोई भी सुरक्षित नहीं है।अपनी जबाबदेही स्वीकार करते हुए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिये।जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि 9 जुलाई को महागठबंधन के बिहार बंद में कांग...