सहरसा, जुलाई 9 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। महागठबंधन द्वारा नौ जुलाई को आहूत बिहार बंद को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सजग है। बंद के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि या जनजीवन में व्यवधान न हो, इसके लिए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पुनि सह थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय महागठबंधन नेताओ ने शांतिपूर्ण तरीके से बंद को आयोजित करने की बात कही है। सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग और सहरसा-सुपौल रेल मार्ग पर किसी भी तरह की अवरोध उत्पन्न नही करने की बात कही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि बंद के दौरान सड़क व रेल मार्ग पर विशेष नजर रखी जायेगी। उन्होने बंद के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियो ने भी कई निर्देश दिये है।

हिंदी...