सहरसा, जुलाई 10 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। राज्य में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर महागठबंधन के आह्वान पर बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर में बंद का आयोजन किया गया। बंद का मुख्य केंद्र रानी बाग बाजार रहा, जहां तमाम दुकानें बंद रहीं। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य सड़क पर बैरिकेडिंग कर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया। इस आंदोलन की अगुवाई खुद विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने की, जो महागठबंधन समर्थकों के साथ रानी बाग में सड़क पर धरने पर बैठे रहे। इस कारण इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। वहीं महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने रानी बाग के समीप 17 सी रेलवे ढाला के पास रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया और 75251 अप सहरसा-समस्तीपुर (भाया अलौली) यात्री गाड़ी को करीब 25 मिनट तक रोके रखा। वहीं एनएच 107 के चकमका के पास भी सड़क को जाम किया गया। मौके ...