नोएडा, अगस्त 1 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। भाजपा ग्रेटर नोएडा मंडल के दफ्तर पर शुक्रवार को एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत बिहार प्रवासी समाज की बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य प्रदीप कुमार रहे। बैठक में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाले बिहार के प्रवासी नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। संगठन की मजबूती हेतु अपनी सहभागिता दर्ज कराई। बैठक का उद्देश्य सामाजिक एकता, सांस्कृतिक समरसता और आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर संगठनात्मक रणनीति तैयार करना था। इस दौरान पार्टी की नीतियों, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि प्रवासी समाज की शक्ति को संगठित करते हुए बिहार में पार्टी की स्थिति को और सुदृढ़ कि...