पटना, जनवरी 10 -- बिहार पुलिस से लेकर होमगार्ड व अग्निशमन सेवाओं में अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। गृह विभाग ने अनुकंपा आधारित नियुक्ति को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए अनुकंपा पोर्टल को लॉन्च (गो लाइव) कर दिया है। नयी व्यवस्था में मृतकर्मियों के आश्रितों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना होगा। उनको पोर्टल पर ही आवेदन करने से लेकर आवेदन निगरानी की सुविधा मिलेगी। बिहार पुलिस मुख्यालय के मुताबिक नये पोर्टल से न केवल पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी, बल्कि तय समय-सीमा के भीतर मामलों का निष्पादन संभव होगा। ऑफलाइन प्रक्रिया में अक्सर देरी और अस्पष्टता के साथ ही आश्रित परिवार को समय पर राहत नहीं मिलने की शिकायत मिलती रहती थी। पंजीकरण कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे आवेदक को पहले मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी के साथ पोर्टल पर रज...