सिमडेगा, नवम्बर 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एनडीए की बिहार में प्रचंड जीत पर भाजपा ने शुक्रवार को जश्न मनाया। झूलन सिंह चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे फोड़कर लड्डू बांटकर जश्न मनाया गया। कार्यकताओं ने भाजपा जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, जेपी नड्डा जिंदाबाद, नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को प्रचंड बहुमत देकर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी को स्वीकार किया है और सुशासन पर मोहर लगाया है। जिलाध्यक्ष ने कहा जिस तरह से अपने कार्यकाल में भाजपा गठबंधन के सहयोग से नीतीश कुमार ने विकास कार्य किया नरेंद्र मोदी ने बिहार को सौगात दिया उसे पर बिहार की जनता ने मोहर लगा दिया है और बता दिया है की गठबंधन के झांसी में बिहार की जनता नह...