पटना, नवम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बिहार में महिलाएं, युवा और आम जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। राज्य में इंडिया महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। बिहार की सरकार दिल्ली से रिमोट से चलाई जा रही है। देशभर के युवाओं को बेरोजगार रखने वाली केंद्र सरकार देश में सभी ठेके गुजरातियों को दे रही है। वह शनिवार को पटना में प्रेस वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है। नियमित तो छोड़िए अब संविदा वाली नौकरी भी युवाओं को नहीं मिल रही है। अब सारे काम आउटसोर्सिंग से कराये जा रहे हैं। इस कारण बेरोजगारी बढ़ी है। कांग्रेस जब केंद्र की सत्ता में थी, तब श्रमिकों के लिए 8 घंटे की कार्य अवधि थी, लेकिन एनडीए सरकार ने कानून बदलकर दैनिक कार्य अवधि 12 घंटे कर दी। यह शोषण है। उन्होंने कहा क...