पटना, नवम्बर 20 -- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास और सुशासन के एक नए युग में प्रवेश कर रहा है। शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को एक्स पर लिखा है कि किसानों के हितों की सतत सुरक्षा, मातृशक्ति के सम्मान और सशक्तीकरण, युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास के नए अवसर तथा वंचित और पीड़ित लोगों के अधिकारों की प्रभावी रक्षा, इन्हीं संकल्पों के साथ आगामी वर्षों में 'विकसित बिहार' का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले नीतीश कुमार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। भव्य शपथ ग्रहण समारोह में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को बतौर उपमुख्यमंत्री और मंत्री परिषद की शपथ लेने वाले सभी एनडीए के साथियों को भी अनेक शुभकामनाएं।

हिंदी हिन्दु...