मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। एमेच्योर कुराश एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में शनिवार को सिकंदरपुर खेल भवन में बिहार जूनियर कुराश चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन केन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी करेंगे। चैंपियनशिप के आधार पर बिहार टीम का गठन किया जाएगा। बिहार टीम 11 जनवरी को राजगीर में होने वाले नेशनल कुराश चैंपियनशिप में भाग लेगी। एमेच्योर कुराश एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव प्रशांत तिवारी ने यह जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...