देवरिया, अक्टूबर 14 -- मेहरौनाघाट, हिंस। सोमवार को पंजाब से बिहार जा रही एक सवारी भरी बस में चेकिंग के दौरान एक पेटी अबैध शराब पकड़ी गई। पुलिस बस सहित चालक व खलासी को हिरासत में लेकर थाने लेकर चली आयी। बस में मौजूद कोई भी यात्री यह बताने को तैयार नहीं हुआ कि यह सामान किसका है। पकड़े गये चालक ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम सतगुरु सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी पावर कालोनी थाना पाटडा जिला पटियाला एवं जसविंदर सिंह पुत्र चरन जीत सिंह गुरूनानक कालोनी नियर आईटीआई मनेरकोटला थाना अमरगढ जिला मनेर कोटला बताया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि शराब के साथ पकड़े गए दो युवकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...