मुरादाबाद, नवम्बर 2 -- मुरादाबाद। बिहार की ओर जाने वाली सभी स्पेशल ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं। इससे अधिक किराए चुकाने के बाद भी यात्रियों को समय से मंजिल पर पहुंचने की गारंटी नहीं है। रविवार को पूर्णिया कोर्ट के लिए चलने वाली स्पेशल 05580 नंबर की ट्रेन सुबह 8:25 आनी थी। यह गाड़ी अब 2:06 पर आएगी। मुजफ्फरपुर स्पेशल 05284 सुबह 10:10 की जगह शाम को 5:53 पर आएगी। आनंद विहार से चलने वाली सीतामढ़ी स्पेशल 04016 भोर में 3:30 बजे चलनी थी। यह गाड़ी अभी आनंद विहार से रवाना नहीं हुई है। जबकि, दिल्ली से मुरादाबाद होते हुए बरेली को चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 54076 सुबह के 4:35 की जगह 6:28 पर मुरादाबाद पहुंची। यही हाल धनबाद स्पेशल का है 03312 नंबर की यह गाड़ी दिन में 1:30 की जगह शाम के 6:35 पर आएगी। जबकि जयनगर के लिए चलने वाली क्लोन 04652 डायवर्ट है। ...