पटना, जुलाई 3 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक तेज हो गई है। विरोधि दलों के बीच जुबानी जंग जोरों पर है। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल जेडीयू ने लालू प्रसाद की आरजेडी का नया फुल फॉर्म बताया है तो राजद ने भी पलटवार किया है। सियासत बिहार जलाओ दल बनाम जालसाजी धोखेबाजी अनलिमिटेड तक पहुंच गई है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि आरजेडी का मतलब ही है बिहार जलाओ दल। जला दो इस बिहार को। नरसंहार के दौर में ले जाओ। दलितों पिछड़ों का कत्ले आम कर दो दमन करो, उनकी संपत्ति पर इनके विधायक कब्जा कर लें। इसके लिए उनकी जुबान नहीं खुलती है। परिवारवादी फिर सत्ता पर काबिज होने के लिए आतुर हैं। लेकिन इस बार दाल गलने वाली नहीं है। तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए नीरज कुमार ने कहा है कि बीस महीने के लिए कहीं चुनाव होता है। बीस माह में बी...