मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बेगूसराय में आयोजित प्रथम जीएम भास्कर ओपन रैपिड स्टेट चेस चैम्पियनशिप में मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू रनरअप रहे। सोनू ने आठ चक्रों की बाजी में सात अंक हासिल किये। अंतिम चक्र की बाजी में बेगूसराय के जयवर्द्धन ने सोनू को 28वें चाल में बाजी छोड़ने पर विवश कर दिया। इससे पहले अभिषेक ने भागलपुर के बाला देव सुमन, खगड़िया के आदर्श सुमन, बेगूसराय के अभिषेक रंजन, खगड़िया के रुद्रवीर सिंह, दरभंगा के ऋतिक कुमार एवं बेगूसराय के अर्जुन कुमार को हराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...