धनबाद, अगस्त 11 -- धनबाद। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को बिहार में वोटों की हेराफेरी पर राहुल गांधी के आरोप का वीडियो कांग्रेस कार्यकर्ता और आमलोगों को दिखाया। जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव के आवासीय कार्यालय हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी प्रकरण पर आंकड़े व तत्वों के साथ जो उजागर किया उसके वीडियो पर प्रदर्शन किया गया। भाजपा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर बिहार में वोटर चोरी की तैयारी कर रही है। निर्णय लिया गया कि वोट चोरी खुलासे पर जिले भर में वीडियो प्रदर्शन के माध्यम से आमजनों को अवगत कराएंगे। कार्यक्रम में रमेश जिंदल, योगेंद्र सिंह योगी, नवनीत नीरज, अनिल साव, क्यूम खान, कुमार गौरव, अख्तर खान गुड्डू, मोइन अंसारी, नवीन सिंह, सीता र...