जौनपुर, नवम्बर 30 -- सुइथाकला। सपा नेता डॉ.सूर्यभान यादव ने बिहार चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाया है। रविवार को अपने डेहरी स्थित आवास पर मीडिया के सामने बोले कि चुनाव में सरकार ने पानी की तरह पैसा बहाकर जनता के वोट को खरीदा है। मतदान के कुछ दिन पहले ही जनता के बैंक खाते में 10-10 हजार रुपए भेजे गए जो आचार संहिता का स्पष्ट तौर पर उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि सरकार और आयोग ने मिलकर चुनाव की गाइडलाइन का पालन न करते हुए चुनाव जीता। उन्होंने कहा कि छह नवंबर को 10 हजार रुपए लोगों के खाते में भेजना चुनाव आयोग की निष्क्रियता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...