प्रयागराज, अप्रैल 11 -- प्रयागराज। राष्ट्रीय अपना दल के केंद्रीय कार्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें 13 बिंदुओं पर चर्चा की गई। पार्टी के संस्थापक परशुराम निषाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक को लेकर चर्चा हुई। साथ ही संगठन विस्तार, पार्टी के आय का स्रोत, पार्टी के प्रचार प्रसार के आवश्यक सामग्री जुटाने व सोशल मीडिया पर पार्टी का प्रचार प्रसार बढ़ाने सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरदीप निषाद ने पदाधिकारियों से कहा, आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ता अभी से क्षेत्र में प्रचार प्रसार में जुट जाएं। बिहार से आए राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बी चतुर्वेदी ने कहा कि आज पार्टी के विस्तार के साथ-साथ राज्य में होने ...